सरकार! मझोग सुल्तानी में खुले मेडिकल कॉलेज

By Edited By: Publish:Mon, 25 Aug 2014 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 25 Aug 2014 07:28 PM (IST)
सरकार! मझोग सुल्तानी में खुले मेडिकल कॉलेज

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : विकास खंड हमीरपुर की मझोग सुल्तानी पंचायत के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर से आग्रह किया है कि हमीरपुर जिला के लिए स्वीकृत मेडिकल कॉलेज मझोग सुल्तानी में खोला जाए। पंचायत प्रधान चंद्रशेखर ने बताया कि उपायुक्त को पंचायत प्रतिनिधियों की ओर एक प्रस्ताव बनाकर कुछ माह पहले सौंपा था। इस पर उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा दर्शाई भूमि का जायजा भी लिया था। पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रस्ताव में जिक्र किया है कि उनकी पंचायत में लगभग पांच सौ से छह सौ कनाल सरकारी जमीन उपलब्ध है, जिसे इस कार्य के लिए प्रयोग में लाना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि जिला मुख्यालय से उनकी पंचायत आठ किलोमीटर दूरी है। प्रधान चंद्रशेखर ने बताया कि ग्राम पंचायतों चबूतरा, टिब्बी, कुठेड़ा एवं मझोग सुलतानी की स्थानीय जनता ने भी उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर से मांग की हैं कि सरकारी जमीन उपलब्ध होने के चलते मेडिकल कॉलेज को यहां पर खोलने के लिए सरकार के ध्यान में लाया जाए। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने भी पंचायत प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया है मामला सरकार के ध्यान में लाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी