चमीणू, लंजी, मरेडी, प्लयूर में विद्युत कट से उपभोक्ता परेशान

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 04:31 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 04:31 PM (IST)
चमीणू, लंजी, मरेडी, प्लयूर में विद्युत कट से उपभोक्ता परेशान

लोगों ने विभाग से की नियमित और सुचारू बिजली देने की मांग

संवाद सूत्र, चंबा : चंबा शहर के साथ लगती व साहो मार्ग के साथ स्थित इन क्षेत्रों में विद्युत कटों ने लोगों की नाक पर दम कर रख रखा है। लोगों का कहना है कि बार-बार विद्युत के आने और जाने से लोगों को बिजली का आघात लगने का भी खतरा रहता है। हालांकि इस संबंध में यहां के स्थानीय लोगों कई बार विद्युत विभाग के स्थानीय कर्मचारियों को उक्त समस्या का निवारण करने की मांग की है। लेकिन बावजूद इसके इस समस्या का निदान नहीं हो पाया। यह जानकारी देते हुए प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि इन गांवों में सैकड़ों परिवार रहते हैं। जिनके अधिकतर काम बिजली के बिना होना संभव नहीं हैं। ऐसे में यहां से कभी भी बिजली का छुमंतर हो जाना आम बात बन चुकी है। आलम यह है कि विद्युत के बार-बार जाने व आने से लोगों के घरों में रखे विद्युत उपकरण कई स्विच आन ही रह जाते हैं। जबकि बिजली के एकदम आ जाने के बाद किसी प्रकार की अनहोनी की पूरी संभावना बनी रहती है। परिणाम स्वरूप प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग चंबा से मांग की है कि विद्युत कट की समस्या से दिक्कतें उठा रहे मरेड़ी, चमीणू, लंजी व प्लयूर क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को शीघ्र व्यवस्थित तरीके से उपभोक्ताओं को मुहैया करवाई जाए।

chat bot
आपका साथी