53 करोड़ से दूर होगा घुमारवीं में जलसंकट : गर्ग

विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के तहत खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिद्र गर्ग ने शुक्रवार को दाबला पंचायत में जनसमस्याएं सुनीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 04:53 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 04:53 PM (IST)
53 करोड़ से दूर होगा घुमारवीं में जलसंकट : गर्ग
53 करोड़ से दूर होगा घुमारवीं में जलसंकट : गर्ग

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के तहत खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिद्र गर्ग ने शुक्रवार को दाबला पंचायत के अंबुहेठ गांव का दौरा कर जनसमस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामीणों की सड़क की मांग पर शीघ्र ही सड़क के निर्माण का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल की कठिन परिस्थितियों में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की गति को रुकने नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे प्रदेश के अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा बिस्तरों की व्यवस्था है। वर्तमान में 1000 वेंटीलेंटर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि पहली और दूसरी डोज में देश भर में प्रदेश ने पहला स्थान प्राप्त करते हुए अब 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण करने में भी हिमाचल अग्रणी स्थान पर है जो हिमाचल के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत सतलुज नदी से 53 करोड़ रुपये से बन रही महत्वाकांक्षी पेयजल योजना का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस योजना के पूरे होने पर क्षेत्र में अनेक पेयजल योजनाओं को भरपूर मात्रा में पेयजल उपलब्ध होगा और पूरे क्षेत्र में पेयजल की समस्या खत्म हो जाएगी।

इस अवसर पर बाडी मझेड़वां प्रधान पंकज चंदेल, बूथ अध्यक्ष रत्न लाल, समाज सेवा एवं पूर्व सैनिक राम स्वरूप, जन कल्याण विकासात्मक समिति अध्यक्ष सोहन लाल, उप प्रधान ग्राम पंचायत कोठी बिट्टु, पूर्व प्रधान शंकर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण दीपक कपिल, अधिशाषी अभियंता विद्युत मनोज पूरी, सहायक अभियंता विद्युत नरेश रणौत, बीडीओ स्पर्श शर्मा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी