स्योता गांव में दस दिन से पेयजल आपूर्ति ठप

संवाद सहयोगी, स्वारघाट : पंचायत तनबोल के अंतर्गत स्योता गांव के लोगों को बरसात में भी 10 दिन से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 09:51 PM (IST)
स्योता गांव में दस दिन से पेयजल आपूर्ति ठप
स्योता गांव में दस दिन से पेयजल आपूर्ति ठप

संवाद सहयोगी, स्वारघाट : पंचायत तनबोल के अंतर्गत स्योता गांव के लोगों को बरसात में भी 10 दिन से पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। विभाग से शिकायत करने पर भी समस्या का हल नहीं हो रहा है। इस कारण लोगों को मजबूरी में दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

गुरदेव ¨सह, रामदेव, नंदराम, रतन लाल, चमनलाल, आशाराम, रूपलाल, लेखराम, राम ¨सह, श्यामलाल, मदनलाल, चरण दास, सुखदेव तथा जीत राम ने बताया कि दस दिन से पेयजल आपूर्ति ठप है। दूषित पानी के कारण लोगों को जलजनित रोगों के फैलने का डर सता रहा है। इस संबंध में लोगों ने लिखित शिकायत सहायक अभियंता कार्यालय स्वारघाट में की है। लोगो ने कहा कि अगर शीघ्र समस्या हल न हुई तो सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उधर, सहायक अभियंता डीआर सेठी ने बताया कि स्योता गांव से पेयजल समस्या की शिकायत आई है। कर्मचारियों को भेजा गया है। समस्या शीघ्र हल कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी