प्रश्नोत्तरी में वंदना व मनीषा तृतीय स्थान पर

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जुखाला में आयोजित जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धारटटोह विद्यालय की मेधावी छात्राओं वन्दना कुमारी व मनीषा ठाकुर ने कला संकाय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्री बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय की मेरिट सूची में प्रथम दो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 05:01 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 05:01 PM (IST)
प्रश्नोत्तरी में वंदना व मनीषा तृतीय स्थान पर
प्रश्नोत्तरी में वंदना व मनीषा तृतीय स्थान पर

फोटो नंबर 15

पैकेज

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला में हुई जिलास्तरीय प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, बरमाणा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) जुखाला में आयोजित जिलास्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धारटटोह विद्यालय की मेधावी छात्राओं वंदना कुमारी व मनीषा ठाकुर ने कला संकाय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्री बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय की मेरिट सूची में प्रथम दो स्थान ग्रहण करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं ने डाईट जुखाला में आयोजित इस जिला-स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीं दूसरी ओर गायत्री परिवार हरिद्वार के सौजन्य से आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में मनीषा ठाकुर ने जिला स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा वंदना कुमारी, नेहा ठाकुर व हंसराज ने वरिष्ठ वर्ग में खंड स्तर पर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रशासन, प्रबंधन समिति व पंचायत ने विद्यालय स्तर पर आयोजित समारोह में इन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। पंचायत उपप्रधान दलेल सिंह ठाकुर, कार्यकारी प्रधानाचार्य कुलदीप शांडिल्य, प्रधान एसएमसी कुलदीप ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य पलविदर ठाकुर व समस्त अध्यापकों-संस्था सदस्यों ने मेधावी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी