अंगीठी की गैस से 25 दिन के बच्चे की मौत

बच्चे की नानी रुकसाना ने बताया कि गुलाम मोहम्मद व उसकी पत्नी शबाना गांव कल्याणपुर डाकघर केसरपुर तहसील सरोली जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के हैं।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 12:01 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 12:01 PM (IST)
अंगीठी की गैस से 25 दिन के बच्चे की मौत
अंगीठी की गैस से 25 दिन के बच्चे की मौत

घुमारवीं (बिलासपुर), संवाद सूत्र। उपमंडल घुमारवीं के तहत कुठेड़ा पंचायत के गांव मसौर में एक 25 दिन के बच्चे (लड़का) की अंगीठी की गैस से दम घुटने से मौत हो गई, जबकि मां-बाप की हालत गंभीर है। दोनों को घुमारवीं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मूलत: वे उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं जो यहां दिहाड़ी-मजदूरी कर जिंदगी का गुजर-बसर कर रहे हैं।

करीब एक वर्ष से 25 वर्षीय गुलाम मोहम्मद व 21 वर्षीय पत्नी शबाना मसौर गांव में दिहाड़ी-मजदूरी कर रहे थे। रोज की तरह वे सोने के लिए कमरे में गए। बारिश के कारण बढ़ी ठंड से उन्होंने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर रखी थी। घटना का पता बुधवार सुबह उस समय चला, जब बच्चे की नानी परिवार को चाय देने के लिए कमरे में गई। उसने पाया कि कमरा बंद है तथा कमरे से कोई आवाज नहीं आ रही है।

आनन-फानन में उसने परिवार के अन्य सदस्यों को बताया। जब दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, तो सभी बेहोश पड़े थे। परिजनों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से पीडि़तों को घुमारवीं अस्पताल प हुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की नानी रुकसाना ने बताया कि गुलाम मोहम्मद व उसकी पत्नी शबाना गांव कल्याणपुर डाकघर केसरपुर तहसील सरोली जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के हैं। उधर, घुमारवीं थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि अभी तक ऐसा कोई मामला पुलिस में दर्ज नहीं हुआ है। 

यह भी पढ़ें: कुल्लू मे बर्फबारी से शीतलहर, घरो मे दुबके लोग

chat bot
आपका साथी