अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव में कलाकारों ने मचाई धमाल

अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव व छिज मेला भराड़ी की पहली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन मेला कमेटी प्रधान करतार चौधरी की अध्यक्षता में हुआ । इस सांस्कृतिक सांध्य के मुख्याथिति डॉ0 टी एस चंदेल व वशिष्ट अथिति डॉ0 हरीश रहे। मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी व मेला कमेटी सदस्यों ने मुख्यतिथियों का स्वागत किया । दीप प्रज्वलन से सांस्कृतिक सांध्य का शुभारम्भ हुआ । मेला कमेटी ने मुख्याथिति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने मेले के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 08:37 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 06:36 AM (IST)
अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव में कलाकारों ने मचाई धमाल
अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव में कलाकारों ने मचाई धमाल

संवाद सहयोगी, भराडी : अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव व छिज मेला भराड़ी की पहली सांस्कृतिक संध्या मेला कमेटी प्रधान करतार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अथिति डॉ. टीएस चंदेल व विशेष अतिथि डॉ. हरीश रहे। इस दौरान स्थानीय कलाकार विक्रम देव ने शिव कैलाशों के वासी, कालुआ मजूरा गाना गाकर अपनी प्रस्तुति दी। प्रवीण सरगम व रिकु ने पहाड़ी व पंजाबी गाने पेश किए। मंडी के मशहूर कलाकार सुरेश सोहल ने लग जा गले के फिर ये हंसी रात हो न हो, वो जब याद आए बहुत याद आए, आने से उसके आए बहार आदि तरानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बिलासपुर के हास्य कलाकार रजत शर्मा ने उपस्थित लोगों को अपनी अदाकारी से लोटपोट कर दिया। अंत में शिमला की गायिका पूनम सरमाइक ने दिल दियां गल्लां से शुरूआत करके, मेरे रसके कमर तूने पहली नजर, पहाड़ी तरानों से माहौल को खुशगवार बना दिया। महाकाल म्यूजिकल ग्रुप ने भी खूब धमाल मचाई। इस मौके पर कमेटी उपप्रधान ख्याली राम शर्मा, सचिव जेके शर्मा, आजाद चन्द वर्मा, जगन्नाथ शर्मा, सुभाष ठाकुर, जिप सदस्य दूनी चंद शर्मा, अशोक बांथरा, मदन लाल बांथरा, सतीश सहगल, सुनील धीमान, अजय शर्मा, परमानंद ठाकुर, सोनू ठाकुर, प्रकाश चन्द शर्मा, कृष्ण कन्हैया, गौतम राजेंद्र जगोता, देशराज धीमान, कर्म चन्द आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी