दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम उपकरण व सहायक सामग्री मिलेगी

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : जिला के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 168 दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम उपकरण व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 04:55 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 04:55 PM (IST)
दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम उपकरण 
व सहायक सामग्री मिलेगी
दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम उपकरण व सहायक सामग्री मिलेगी

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : जिला के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 168 दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम उपकरण व सहायक सामग्री वितरीत की जाएगी। इसके लिए आगामी 15 मई को डाइट जुखाला में कार्यक्रम का होगा। जिला परियोजना अधिकारी (सीएसएसए/आरएमएसए) एवं प्रधानचार्य डाइट बिलासपुर अशोक शर्मा ने बताया कि जिला के सरकारी स्कूलों में 933 दिव्यांग बच्चे अध्ययनरत हैं, जिनमें से 168 का चयन किया गया है। इसके लिए बीते नवंबर में बिलासपुर, घुमारवीं व स्वारघाट में शिविर लगाए गए थे। इसमें झंडूता ब्लॉक के 24, सदर ब्लॉक के 43, स्वारघाट के 31, घुमारवीं ब्लॉक-एक के 39 तथा घुमारवीं ब्लॉक-दो के 31 बच्चे शामिल हैं, जिन्हें सामग्री वितरित की जाएगी। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. पुष्पराज ने बताया कि जिला के स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को संबंधित स्कूल के अधिकारियों और दूरभाष के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। इन बच्चों को हेयरिंग मशीन, व्हील चेयर तथा दिव्यांग से संबंधित अन्य सहायक सामग्री वितरित की जाएगी। कार्यक्रम में पहुंचने वाले बच्चों को आने-जाने का किराया तथा भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी