वेतन का भुगतान न किया तो सामूहिक आत्मदाह करेंगे

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्कर्स यूनियन (सीटू) नयनादेवी के सीवरेज ट्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 04:36 PM (IST)
वेतन का भुगतान न किया तो सामूहिक आत्मदाह करेंगे
वेतन का भुगतान न किया तो सामूहिक आत्मदाह करेंगे

संवाद सहयोगी, नयनादेवी : सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्कर्स यूनियन (सीटू) नयनादेवी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले पांच महीने से वेतन का भुगतान न करने पर भड़क गई है। यूनियन ने निर्णय लिया है कि अगर 10 सितंबर तक मजदूरों के पांच माह और इसके अलावा पिछले बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया तो मजदूर बिलासपुर जिलाधीश कार्यालय के बाहर सामूहिक आत्मदाह करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और आइपीएच विभाग के अधिकारियों की होगी। यूनियन ने आरोप लगाया कि आइपीएच विभाग के अधिकारियों के नाकारात्मक और गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण मजदूर भूखे मरने को मजबूर है। लगभग 25 वर्ष पुराने इस ट्रीटमेंट प्लांट में मजदूरों से अमानवीय परिस्थितियों में बिना वेतन काम करवाया जा रहा है। प्लांट में ठेके के आधार पर 13 के बजाए नौ कर्मचारियों से काम करवाया जा रहा है। वर्करों ने प्लांट की दयनीय स्थिति और वेतन भुगतान न होने बारे 13 जुलाई को जिला को भी शिकायत पत्र दिया था लेकिन आज तक मजदूरों की खैर लेने वाला कोई नहीं है। विभागीय अधिकारी वेतन भुगतान बारे आनाकानी करते हैं और अधिकारी प्लांट तक जाना भी अपनी शान के खिलाफ समझते हैं।

chat bot
आपका साथी