पैचवर्क के एक सप्ताह बाद उखड़ी सड़क

बरठीं से बिझड़ सड़क पर टिहरी से छत्त तक किए गए पैचवर्क कार्य की गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों ने सवाल खड़ा करने शुरू कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पैचवर्क का कार्य सही ढंग से न किए जाने के कारण एक सप्ताह के भीतर उखड़ना शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों प्रेमलाल, राकेश कुमार, राजेश, अमीचंद, संजीव, अशोक,

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Nov 2018 02:26 PM (IST) Updated:Fri, 30 Nov 2018 02:26 PM (IST)
पैचवर्क के एक सप्ताह बाद उखड़ी सड़क
पैचवर्क के एक सप्ताह बाद उखड़ी सड़क

फोटो

आरोप : लोगों ने ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

बजरी पर दोपहिया वाहन स्किड होने से लोग हो रहे चोटिल, लोक निर्माण विभाग से दोबारा सही ढंग से पैचवर्क करवाने की उठाई मांग,

संवाद सहयोगी, बरठीं : बरठीं-बिझड़ी सड़क पर टिहरी से छत तक किए गए पैचवर्क की गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया ठेकेदार ने पैचवर्क सही ढंग से नहीं किया है। इस कारण सड़क एक सप्ताह के भीतर उखड़ना शुरू हो गई है।

स्थानीय लोगों प्रेमलाल, राकेश कुमार, राजेश, अमी चंद, संजीव, अशोक, प्रवीण, रामेश्वर, रामचंद, दीपक, अश्वनी ने कहा टीहरी से छत तक पैचवर्क करने के बावजूद सड़क उखड़ने लगी है। लोक निर्माण विभाग ने यह कार्य एक ठेकेदार के माध्यम से करवाया है। लेकिन ठेकेदार ने पैचवर्क ठीक ढंग से नहीं किया है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि इस पर दोपहिया वाहन चलाना भी मुश्किल हो रहा है।

सड़क पर बिखरी बजरी पर दोपहिया वाहन स्किड हो रहे हैं। इस कारण बाइक व स्कूटी सवार चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से सड़क पर दोबारा सही ढंग से पैचवर्क करवाने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बरठीं प्रवीण वर्मा ने बताया छत बाजार में ठेकेदार के माध्यम से करवाया गया पैचवर्क उखड़ गया है। इसका विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। ठेकेदार को दोबारा पैचवर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य सही होने पर ही उसका बिल पास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी