डंगार में हादसे को न्योता दे रही जर्जर वर्षाशालिका

कंदरौर हमीरपुर पर डंगार चौक पर करीब पैंतीसय वर्ष पूर्व बनाई गई वर्षाशालिका समय पर मरम्मत न होने के कारण जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। हालात यह हो गए हैं कि अब यह कभी भी गिर सकती है तथा बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है। डंगार चौक पर बनी इस वर्षा शालिका लाभ केवल स्थानीय लोग उठाते हैं बल्कि डंगार से लदरौर घुमारवीं हमीरपुर चौखना बरठीं तथा दूसरी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 04:21 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 04:21 PM (IST)
डंगार में हादसे को न्योता दे रही जर्जर वर्षाशालिका
डंगार में हादसे को न्योता दे रही जर्जर वर्षाशालिका

संवाद सहयोगी, डंगार चौक : कंदरौर हमीरपुर पर डंगार चौक पर करीब पैंतीस वर्ष पूर्व बनाई गई वर्षाशालिका समय पर मरम्मत न होने से जर्जर हो चुकी है। हालात यह हो गए हैं कि अब यह कभी भी गिर सकती है तथा बड़े हादसे का कारण बन सकती है। डंगार चौक पर बनी इस वर्षाशालिका का स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि डंगार से लदरौर, घुमारवीं, हमीरपुर, चौखना, बरठीं तथा दूसरी अन्य स्थानों पर जाने के लिए यात्रियों के साथ साथ स्कूल के विद्यार्थी भी बस का इंतजार के लिए इसका प्रयोग करते हैं। लगभग 35 वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग ने किया था। वर्षाशालिका के निर्माण के बाद किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली तथा अब यह जर्जर हालात में पहुंच गई है। वर्षाशालिका की दशा का अंदाजा इसी बता से लगाया जा सकता है कि इसकी छत पर घास उग आई है और सीमेंट गिरना भी शुरू हो गया है। इस कारण लेंटल में डाला गया सरिया भी साफ दिखाई दे रहा है। व्यापार मंडल प्रधान लच्छू राम तथा उपप्रधान मनोज, पवन महाजन, हंसराज, ओमप्रकाश भाटिया, सुंदर राम, जगदीश, अत्तर, मनोहरलाल, सोनू वर्धन का कहना है कि वर्षाशालिका से गिर रहे सीमेंट के कारण कोई भी घायल हो सकता है। लोगों ने मांग की है कि शीघ्र अति यहां वर्षाशालिका का निर्माण हो। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता मनोहर लाल शर्मा का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। शीघ्र ही इसके बारे में जानकारी ली जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी