स्वारघाट में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

उपमंडल स्वारघाट में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 04:18 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 04:18 PM (IST)
स्वारघाट में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
स्वारघाट में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

संवाद सहयोगी, स्वारघाट : उपमंडल स्वारघाट में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश ने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है। लोगों को दिनचर्या प्रभावित हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र की अधिकतर सड़कें बंद होने से लोग परेशान हैं। कई गांव बिजली की सप्लाई बाधित होने से दो दिन से अंधेरे में डूबे हुए हैं तथा पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। कई गांव में पिछले तीन दिन से पेयजल उपलब्ध नहीं हो सका है।

स्वारघाट उपमंडल की कैंचीमोड़ नयनादेवी सड़क दो दिन से बंद पड़ी है। इस सड़क पर यातायात बहाल विभाग के लिए टेढ़ी खीर बन चुका है। पुलाचड़ स्वाहन व छाम्बभुजान, कैंचीमोड रिया, सूलियां खाल, पंजपीर बबखाल पुल, बनेर जकात खाना वाया तनबोल, स्वारघाट मंझेहड वाया मतनोह सड़कें जगह-जगह ल्हासे व चट्टानें गिरने से यातायात के लिए पूरी तरह से बन्द हो चुकी है। स्वारघाट रामशहर सड़क, गम्बर पुल रामशहर वाया साई सड़क भी यातायात के लिय बंद पड़ी है। सड़के बंद होने से ग्रामीणों को नकदी फसलों टमाटर, खीरा तथा अन्य सब्जियों को मंडियों तक पहुंचने में परेशानी हो गई है। बेमौसम बारिश से कारण किसानों की मक्की की फसल सड़ने के कगार पर पहुंच गई है। बंद पड़ी सड़कों को लोनिवि हालांकि को खोलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है लेकिन लगातार हो रही बारिश से इन्हें बहाल करने में दिक्कतें आ रही हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़-मनाली पर भी कई जगह पर सड़क पर पत्थर गिरने से यातायात प्रभावित हो रहा है।

लोक निर्माण विभाग उपमण्डल स्वारघाट के सहायक अभियंता दीपक सरैहली ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर मुख्य सड़कों को खुला रखा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को भी यातायात के लिए जल्द बहाल किया जा रहा है। मूसलधार बारिश के कारण मलबा बार-बार सड़कों पर आ रहा है। बन्द सड़कों को खोलने के लिए विभाग पूरी तरह मुस्तैद है।

chat bot
आपका साथी