प्री जनमंच में आयुष्मान भारत योजना के तहत 37 कार्ड बनाए

प्री-जनमंच गतिविधियों के तहत गुरूवार को ग्राम पंचायत गतवाड़ के लोगों के लिए शिविरों का आयोजन किया गया। प्री-जनमंच शिविरों की अध्यक्षता एसडीएम घुमारवीं शशीपाल शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि रविवार 02 फरवरी 2020 को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला भराड़ी में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। लोग अपनी शिकायतों व समस्याओं से सबंधित आवेदन पत्र 2

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 03:56 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 03:56 PM (IST)
प्री जनमंच में आयुष्मान भारत योजना के तहत 37 कार्ड बनाए
प्री जनमंच में आयुष्मान भारत योजना के तहत 37 कार्ड बनाए

संवाद सहयोगी, भराड़ी : प्री-जनमंच गतिविधियों के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत गतवाड़ के लोगों के लिए शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि आगामी दो फरवरी को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला भराड़ी में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन होगा। लोग अपनी शिकायतों व समस्याओं से संबंधित आवेदनपत्र 28 जनवरी तक अपने पंचायत सचिव के पास के पास ऑनलाइन पंजीकृत करवा सकते हैं। गतवाड़ पंचायत में 11 कुल शिकायतपत्र आए हैं जो सभी विभागों से संबंधित थे। पंचायत गतवाड़ में 70 आधारकार्ड अपडेट किए गए, एक नया आधार कार्ड बनाया गया तथा आयुष्मान भारत योजना के कुल 37 कार्ड, हिमकेयर योजना के 13 कार्ड बनाए गए व आयुष्मान योजना के तहत 14 कार्ड बनाए। इसमें तीन सहारा योजना में बनाए गए। जनमंच स्थल पर मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यागों का परीक्षण कर मौके पर ही दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे। क्षेत्र के ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने अभी तक अपने प्रमाणपत्र नहीं बनवाए हैं वे दो फरवरी को भराड़ी में हो रहे जनमंच में पहुंच कर अपने प्रमाणपत्र बनवाकर लाभ उठाएं।

इस अवसर पर यूको बैंक दधोल के मैनेजर ने उपस्थित जनता को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और कृषि ऋण, अटल पेंशन योजना, फसल बीमा योजना, गृह निर्माण हेतु ऋण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा।

नायब तहसीलदार भराड़ी कर्म चंद, जिला परिषद सदस्य हटवाड़ सुभाष ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग भराड़ी रंजीत राणा, एसईबीपीओ रवि शर्मा, खाद्य निरीक्षक विनोद कपिल, खंड स्वास्थ्य अधिकारी अभिनीत शर्मा, पशु चिकित्सक अनूप शर्मा, सहायक बस अड्डा प्रभारी राजिद्र कुमार, उद्योग प्रसार अधिकारी प्रवीन कुमार, उद्यान विकास अधिकारी संदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी