स्‍वारघाट पुलिस थाना में कारेाना संक्रमित पाया गया कांस्‍टेबल, थाना हुआ सील

प्रदेश में भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। बिलासपुर के स्वारघाट पुलिस स्टेशन के तहत तैनात एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 02:21 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 02:21 PM (IST)
स्‍वारघाट पुलिस थाना में कारेाना संक्रमित पाया गया कांस्‍टेबल, थाना हुआ सील
स्‍वारघाट पुलिस थाना में कारेाना संक्रमित पाया गया कांस्‍टेबल, थाना हुआ सील

बिलासपुर, जेएएनएन। प्रदेश में भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। बिलासपुर के स्वारघाट पुलिस स्टेशन के तहत तैनात एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद तुरंत आधी रात को ही पुलिस थाना स्वारघाट को सील कर दिया गया और थाने को क्‍वारंटाइन कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि वीरवार देर रात उन्हें स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मिली थी कि एक पुलिस कांस्टेबल पॉजिटिव पाया गया है, इसके बाद उसकी लोकेशन पता कर उसे तुरंत चांदपुर के कोविड सेंटर में भेज दिया गया है। जबकि उसके संपर्क में आए थाने के सभी लोगों को क्‍वारंटाइन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उसके सभी संपर्कों को खंगाला जा रहा है और  उन सभी के भी कोविड टेस्ट होंगे।

chat bot
आपका साथी