बजरंग दल ने श्रीराम के नाम पर रोपे पौधे

संवाद सहयोगी बिलासपुर अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन पर बिलासपुर बजरंग दल इकाई ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 03:58 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 03:58 PM (IST)
बजरंग दल ने श्रीराम के नाम पर रोपे पौधे
बजरंग दल ने श्रीराम के नाम पर रोपे पौधे

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन पर बिलासपुर बजरंग दल इकाई ने अधिवक्ता तुषार डोगरा के नेतृत्व में वन विभाग की नर्सरी में पौधारोपण किया। इस अवसर पर प्रत्येक कार्यकर्ता ने एक-एक पौधा लगाया तथा पौधे को भगवान श्रीराम को अर्पित किया गया। अधिवक्ता तुषार डोगरा ने कहा कि पांच सौ साल के इतिहास में विश्व का सबसे बड़ा श्रीराम मंदिर का आंदोलन था जिस आंदोलन को हिदू समाज की कई पीढि़यों ने लड़ा।

भारत की आत्मा भारत का संविधान है तथा डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान के सबसे पहले पन्ने पर भगवान श्रीराम का चित्र अंकित किया जो दर्शाता है कि श्रीराम का राष्ट्रीय भाव हम सबको प्रस्तुत करता है। अयोध्या के अंदर जो मंदिर बनकर तैयार होगा पूरा वह विश्व का सबसे सुंदर अलौकिक स्थान होगा।

तुषार डोगरा के साथ वन पर्यवेक्षक अधिकारी संयम मूलोला, बबिता पाठक, मदन कुमार व अनिल कुमार, संजीव ढिल्लों, राजेंद्र गौतम, आकाश शर्मा, कार्तिक धीमान, मनजीत नड्डा, राजकुमार, रजनीश ठाकुर, कुलभूषण ठाकुर, सनी कुमार, दिनेश पाल, अंकित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी