सीएचसी कुठेड़ा में दो युवकों ने मचाया हुड़दंग

घुमारवीं उपमंडल के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ा में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब अचानक दो लोग शराब पीकर अस्पताल परिसर में घुस गए तथा गाली गलौच करनी शुरू कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 08:25 AM (IST)
सीएचसी कुठेड़ा में दो युवकों ने मचाया हुड़दंग
सीएचसी कुठेड़ा में दो युवकों ने मचाया हुड़दंग

संवाद सहयोगी, बम्म : घुमारवीं उपमंडल के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ा में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब दो लोग शराब के नशे में धुत होकर परिसर में घुस गए और गाली गलौच करने लगे। घटना शनिवार रात करीब आठ बजे की है। इससे अस्पताल में तैनात डॉक्टरों में भय का माहौल बन गया है। लंबे समय से अस्पताल में डॉक्टरों के न होने पर लोगों में रोष था लेकिन अब जब इस समस्या का हल हो गया है तो अब ऐसे वाक्ये सामने आने लगे हैं।

कुठेड़ा अस्पताल में शनिवार रात नशे की हालत में दो युवक अस्पताल में घुस गए। वह काफी देर तक हुड़दंग मचाते रहे और गाली गलौच भी किया। डॉ. तनुजा ने बताया कि उनकी ड्यूटी इमरजेंसी के लिए कुठेड़ा अस्पताल में लगाई गई है। देर रात दो युवक, जिनका न कोई रिश्तेदार अस्पताल में दाखिल था और न उन्हें कोई काम था, नशे में वहां आ धमके। युवक अस्पताल में गाड़ी (एचपी 23ए -6444) में आए तथा कैंपस के अंदर घुसकर हुड़दंग व गाली गलौच करके चले गए। उस समय अस्पताल में स्टाफ नर्स मोनिका व चपरासी सावित्री देवी भी मौजूद थी। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका है। उससे युवकों की पहचान भी की जा सकती है। घटना से संबंधित शिकायत पुलिस थाना घुमारवीं को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर जायजा लिया। वहीं डॉ. अनमोल का कहना है कि अस्पताल में इस तरह की घटना चितनीय है। ऐसे में स्टाफ सहित मरीजों में डर का माहौल बना हुआ है। अनजान लोग अस्पताल में आकर माहौल खराब करेंगे तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अस्पताल में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन अभी तक पुलिस ने उनकी रिकार्डिग चेक नहीं की है।

----------

मामला अभी मेरे ध्यान में नहीं है। इसके बारे में पूरी जांच करवाई जाएगी। यदि किसी ने अस्पताल में आकर हुड़दंग मचाया होगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की हरकतें करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

-राजेंद्र जसवाल, डीएसपी घुमारवीं

chat bot
आपका साथी