एनएसएस शिविरों में हिस्सा लें विद्यार्थी : दीनानाथ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर रविवार को संपन्न हो गया। शिविर के समापन समारोह पर मुख्यातिथि के रूप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार के प्रधानाचार्य दीनानाथ शर्मा ने शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:20 AM (IST)
एनएसएस शिविरों में हिस्सा लें विद्यार्थी : दीनानाथ
एनएसएस शिविरों में हिस्सा लें विद्यार्थी : दीनानाथ

संवाद सहयोगी, डंगार चौक :

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। समापन समारोह पर प्रधानाचार्य दीनानाथ शर्मा मुख्यातिथि थे। उन्होंने स्वयंसेवियों को समाज व राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस जैसे शिविरों में विद्यार्थी आपस में सामंजस्य स्थापित करते हैं तथा किसी भी कार्य को मिलजुल करने की भावना को सीखते हैं। स्वच्छता को अपनाएं तथा प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों की मदद करें। विद्यार्थियों को इस तरह के शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। मुख्यातिथि ने स्वयंसेवियों को इनाम भी वितरित किए। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने सफाई अभियान भी चलाया। स्रोत व्यक्तियों ने उनको नशे के दुष्प्रभावों, कानून संबंधी जानकारी, बैंकिग प्रणाली की जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रभारी राजकुमार और निशा ने   बच्चों से आग्रह किया कि शिविर के दौरान प्राप्त जानकारी को लोगों तक पहुंचाएं।

chat bot
आपका साथी