मोर¨सघी ने कुठेड़ा को हराकर जीती हैंडबॉल प्रतियोगिता

राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं में लड़कियों की ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:01 PM (IST)
मोर¨सघी ने कुठेड़ा को हराकर जीती हैंडबॉल प्रतियोगिता
मोर¨सघी ने कुठेड़ा को हराकर जीती हैंडबॉल प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं में लड़कियों की जिलास्तरीय अंडर-19 खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कांटे के मुकाबले देखने को मिले। अपने-अपने जोन को जिताने के लिए खिलाड़ी छात्राओं में खूब पसीना बहाया। मंगलवार को मुकाबलों में हैंडबॉल में कुठेड़ा जोन ने कंदरौर जोन को 5-3 से हराया। फाइनल में मोर¨सघी जोन ने कुठेड़ा जोन को 10-4 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

कबड्डी में बस्सी जोन ने स्वारघाट जोन को और सदर जोन ने जुखाला जोन को हराया। बस्सी और सदर जोन की टीमों ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वालीबॉल में बस्सी जोन ने भराड़ी जोन को, बरठी जोन ने सदर जोन को हराया। बैड¨मटन में भराड़ी जोन ने बरठी जोन को 2-0 से मात दी। एक अन्य मैच में जुखाला जोन ने सदर जोन को 2-0 से हराया। बास्केटबॉल में बरमाणा जोन ने कंदरौर जोन को हराया। योग में ग‌र्ल्स स्कूल घुमारवीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं औहर दूसरे स्थान पर रहा। जूडो में 36 किग्रा मुकाबले में सबीना प्रथम व मोनिका द्वितीय स्थान पर रही। 40 किग्रा में निधि प्रथम व अनिशा द्वितीय स्थान पर रही। 43 किग्रा भार वर्ग में सानिया प्रथम व पायल द्वितीय स्थान पर रही। 48 किग्रा में मानशी प्रथम व शिवानी द्वितीय स्थान पर रही। 52 किग्रा भार वर्ग में ऋषिका ने प्रथम व पायल ने द्वितीय स्थान हासिल किया । 57 किग्रा में अभिलाषा प्रथम व शिवानी द्वितीय स्थान पर रही। 63 किग्रा में दिवांशी प्रथम व संजना द्वितीय स्थान पर रही। 63 किग्रा से अधिक भार में आंचल प्रथम व अंजली द्वितीय स्थान पर रही। जूडो में ओवरऑल चांदपुर ने ट्रॉफी पर कब्जा किया और पंजगाई दूसरे स्थान पर रहा। कुश्तियों में भी चांदपुर ने ट्रॉफी पर कब्जा किया जबकि पंजगाई को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी