हटवाड़ में स्थापित की जाएगी मंच की इकाई

जन जागरूकता कल्याण मंच कोट की बैठक ग्राम पंचायत कोट के प्रांगण में मंच के प्रधान रवींद्र कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:35 AM (IST)
हटवाड़ में स्थापित की जाएगी मंच की इकाई
हटवाड़ में स्थापित की जाएगी मंच की इकाई

संवाद सहयोगी, बम्म : जन जागरूकता कल्याण मंच कोट की बैठक प्रधान रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पदाधिकारियों व सदस्यों ने सरकार के खिलाफ अवैध खनन को लेकर ढुलमुल रवैया अपनाने पर रोष जताया। मंच ने दो महीने पहले इस संदर्भ में विधायक घुमारवीं राजेंद्र गर्ग के माध्यम से पत्र उपायुक्त बिलासपुर को दिया था, लेकिन सबंधित विभागों ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंच की एक इकाई हटवाड़ में स्थापित करने का भी फैसला लिया गया। यह इकाई मंच के अधीन कार्य करेगी। इसके अतिरिक्त मंच ने जाहू में स्थित गोशाला द्वारा मृत गायों को खुले में कोट व देहरा की पेयजल योजनाओं के पास फेंके जाने पर रोष व्यक्त किया व प्रशासन को इसे रोकने की अपील की गई। कोट गांव के ऐतिहासिक तालाब के इर्दगिर्द पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग से अनुमति लेने का भी प्रस्ताव पारित किया, ताकि तालाब को बचाया जा सके। बेसहारा पशुओं की समस्या हल करने के लिए सरकार से अनुरोध किया। मंच की अगली बैठक 24 नवंबर को हटवाड़ में होगी।

chat bot
आपका साथी