सरकार कर रही लोकमित्र केंद्र संचालकों की अनदेखी

संवाद सहयोगी, दधोल/घुमारवीं : लोकमित्र केंद्र संचालक संघ की बैठक उपाध्यक्ष गगन मेहता की अध्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 07:07 PM (IST)
सरकार कर रही लोकमित्र  केंद्र संचालकों की अनदेखी
सरकार कर रही लोकमित्र केंद्र संचालकों की अनदेखी

संवाद सहयोगी, दधोल/घुमारवीं :

लोकमित्र केंद्र संचालक संघ की बैठक उपाध्यक्ष गगन मेहता की अध्यक्षता में घुमारवीं में हुई। उन्होंने कहा कि सरकार लोकमित्र केंद्र के संचालकों की अनदेखी कर रही है। संचालकों ने कहा कि उन्हें बोर्ड लगाने के रुपये नहीं मिले हैं और न ही तो मासिक भत्ता मिला है। संचालकों को रखरखाव भत्ता भी नहीं दिया गया है। सीएससी की वेबसाइट पर संचालकों का एक हजार रुपए फंसा हुआ है, जो किसी काम का नहीं है। जब लोकमित्र केंद्र खोले थे तब उन्होंने इसके लिए 18 से 20000 रुपये सिक्योरिटी के रूप में दिए थे लेकिन अब सरकार बिना किसी सिक्योरिटी राशि के जगह-जगह सेंटर खोल रही है। एक पंचायत में एक सेंटर खोले जाने की बात कही थी लेकिन अब एक पंचायत में 10 से लेकर 15 सेंटर खोले जा रहे हैं। इस कारण उनके रोजगार में फर्क पड़ रहा है। सरकार ने पंचायतवासियों को एक ही छत के नीचे सरकारी व गैर सरकारी सुविधाएं देने के उद्देश्य से ये लोकमित्र केंद्र खोले थे, पर जब भी कोई नई सेवा लोगों के लिए लोक मित्र केंद्र में आती है तो सेवा शुरू-शुरू में चलती है तथा बाद में वो बंद कर दी जाती है या ठीक से नहीं चलती। इस कारण लोगों को असुविधा होती है। लोकमित्र केंद्रों के संचालकों ने कई बार विभाग व इस योजना से जुड़े कर्मचारियों को लिखा व ई-मेल के माध्यम से बताया पर आज तक इसका कोई हल नहीं निकला। उन्होंने सरकार से मांग की है कि लोकमित्र संचालकों की अनदेखी न करते हुए ठोस कदम उठाए जाएं।

chat bot
आपका साथी