कौशल विकास रोजगार पाने में बेहतर औजार : राणा

आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा स्वारघाट में बाईट कंप्यूटर सेंटर प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 04:04 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:40 PM (IST)
कौशल विकास रोजगार पाने में बेहतर औजार : राणा
कौशल विकास रोजगार पाने में बेहतर औजार : राणा

संवाद सहयोगी, स्वारघाट : आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा स्वारघाट में बाईट कंप्यूटर सेंटर पहुंची। सेंटर के सैकड़ों बच्चों ने यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें जग सेवा ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष जगपाल ¨सह राणा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि कौशल विकास रोजगार पाने की राह में एक मुख्य औजार है। यदि आप के पास हुनर है तो रोजगार स्वयं आपके पास आएगा। आईसेक्ट स्टेट को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व सहित कई योजनाओं की जानकारी दी। कौशल विकास यात्रा कई वर्षों से आईसेक्ट द्वारा युवाओं को कौशल विकसित करने के महत्व को समझाने के लिए एक अनूठा प्रयास कर रहा है। इस मौके पर बाईट इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष गुरमेल ¨सह ने अतिथियों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष जगपाल ¨सह राणा ने आईसेक्ट की कौशल विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। इस अवसर पर ¨हद कंप्यूटर सेंटर के अध्यक्ष आकांक्षा, आईसेक्ट स्टेट को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र भट्ट, दर्शन लाल और सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी