नयनादेवी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

संवाद सूत्र, नयनादेवी : उत्तरी भारत के विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में शनिवार को श्रद्धालुओं क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 08:23 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 08:23 PM (IST)
नयनादेवी मंदिर में उमड़ा 
श्रद्धालुओं का सैलाब
नयनादेवी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

संवाद सूत्र, नयनादेवी : उत्तरी भारत के विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में शनिवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। चैत्र मास के नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने लाइनों में लगकर मां के दर्शन किए। 18 से 27 मार्च तक चलने वाले इन नवरात्रों में पूरा नयनादेवी नगर क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सुहावने मौसम तथा ठंडी हवा के झोंको के साथ रविवार से चैत्र नवरात्र मेलों का आगाज हो रहा है। नयनादेवी के एसडीएम अनिल चौहान को मेला अधिकारी तथा डीएसपी अनिल शर्मा को मेला पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। मंदिर अध्यक्ष एवं मेला अधिकारी अनिल चौहान ने बताया कि मंदिर में 120 अस्थायी कर्मचारी तैनात किए गए हैं। नयनादेवी के डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि इन नवरात्र में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए लोग अपने वाहन वाया सीएचसी घवांडल से होकर गुफ्फा तक ले जा सकेंगे। अगर उन गाड़ियों के लिए कोई भी पार्किंग व्यवस्था नहीं हुई तो इनको घवांडल चौंक में ही रोक लिया जाएगा। लोग टैक्सी या फिर पैदल ही सीढि़यों के रास्ते से मंदिर तक जा सकते हैं। वाहनो के लिए सर्कुलर रोड से ही वापसी होगी तथा सर्कुलर रोड से कोई भी एंट्री नहीं होगी। पार्किंग के लिए प्रशासन ने रेट लिस्ट लगाई है। इससे ज्यादा पैसा वसूलने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी। सड़क किनारे खड़े वाहनों को क्रेन से उठा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी