रैली निकाल फिटनेस रखने के लिए किया जागरूक

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरठीं में फिट इंडिया मूवमेंट तहत संस्थान के छात्र -छात्राओं ने रैली निकालकर स्वस्थता के प्रति जागरूक किया। रैली का आयोजन नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से किया गया। नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर की ओर से इस रैली में नितिन कुमार व पंकज कुमार तथा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 03:50 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 03:50 PM (IST)
रैली निकाल फिटनेस रखने के लिए किया जागरूक
रैली निकाल फिटनेस रखने के लिए किया जागरूक

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरठीं में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत संस्थान के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक किया। रैली का आयोजन नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से किया गया। नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर की ओर से इस रैली में नितिन कुमार, पंकज कुमार तथा लखविदर सिंह मौजूद रहे। संस्थान की ओर से रैली का शुभारंभ संस्थान के कार्यकारी समूह अनुदेशक आशीष कुमार ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की है जिसका मकसद लोगों को शारीरिक रूप से सेहतमंद रहने के लिए प्रेरित व जागरूक करना है।

रैली में संस्थान के लगभग 160 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इसके अलावा तेज सिंह अनुदेशक व्यवसाय वेल्डर, तरसेम कुमार अनुदेशक व्यवसाय फीटर, अनीता व्यास अनुदेशिका ड्रेस मेकिग, अरुण शर्मा अनुदेशक इलेक्ट्रीशियन, नैना चंदेल अनुदेशिका आइटी, अवनीश शर्मा अनुदेशक फिटर, सुमा देवी अनुदेशिका इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी