प्रदर्शनी लगाकर बताया पर्यटन शिक्षा का महत्व

राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में विश्व पर्यटन सप्ताह पर पर्यटन विभाग के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Sep 2018 04:56 PM (IST) Updated:Sat, 29 Sep 2018 04:56 PM (IST)
प्रदर्शनी लगाकर बताया पर्यटन शिक्षा का महत्व
प्रदर्शनी लगाकर बताया पर्यटन शिक्षा का महत्व

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में विश्व पर्यटन सप्ताह पर पर्यटन विभाग के प्रचार प्रसार के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विभाग के प्रोफेसर संजय और पुनीत ने बताया कि प्रदर्शनी लगाने का लक्ष्य समाज के बदलते परिदृश्य में पर्यटन शिक्षा के महत्व को बताना है। उन्होंने बताया कि कैसे पर्यटन शिक्षा पर्यावरण और समाज को जोड़ने में तथा पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाती है। इस दौरान पर्यटन विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा चंपा पार्क में पौधरोपण और सफाई की। इस पार्क में प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर लीना, प्रो. कर्मचंद, बीटीएम डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं में वरुण, पंकज, मनीष, सुनील, बंटी, शुभम, अंकिता, स्मृति, प्रतिमा, सुनीता, अविनाश, नमन, रोहित, कार्तिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी