भराड़ी में 14 घंटे तक गुल रही बिजली

उपमंडल घुमारवीं के तहत विद्युत उपमंडल भराड़ी क्षेत्र में बुधवार रात को गुल हुई बिजली बीरवार सुबह 10 बजे बहाल हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:52 PM (IST)
भराड़ी में 14 घंटे तक गुल रही बिजली
भराड़ी में 14 घंटे तक गुल रही बिजली

संवाद सहयोगी, भराड़ी : विद्युत उपमंडल भराड़ी क्षेत्र में बुधवार रात आठ बजे बजे गुल हुई बिजली सुबह 10 बजे के करीब बहाल हुई। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर शॉटसर्किट होने से ¨चगारियां भी निकलीं। हालांकि इससे हादसा नहीं हुआ लेकिन कई घरों में लगे बिजली उपकरण जल गए।

स्थानीय लोगों प्रेम लाल शर्मा, अमर चंद, मदन लाल, कमल देव, पूर्व प्रधान पृथी ¨सह, विशन दास, अवतार ¨सह, सुरजीत ¨सह, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, मनोज शर्मा, विनीत शर्मा, अनिल कुमार, प्यारे लाल, संजीव शर्मा, संदीप शर्मा, सुनील धीमान, संजीव ठाकुर, विनोद चौधरी, कर्म चंद, शशि भूषण, अजय कुमार  का कहना है भराड़ी क्षेत्र में थोड़ी सी हवा चलने पर लाइट गुल हो जाती है और काफी देर तक बहाल नहीं हो पाती है। वीरवार सुबह बिजली बहाल हुई तो लोड अधिक था। इस कारण कई घरों में बिजली उपकरण जल गए।

मरहाणा गांव में स्थित एक खंभे से शाम को बड़ा धमाका हुआ और बिजली की ¨चगारियां साथ लगते घरो तक आ गिरीं। इसके बाद बिजली का इतना अधिक लोड था कि मोबाइल फोन के चार्जर व टीवी उपकरण भी खराब हो गए। बरसात के मौसम में भी लोगों को ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ा था। उस समय भी भराड़ी क्षेत्र में तीन दिन बाद बिजली बहाल हुई थी। बुधवार रात बिजली गुल होने से लोगों को रातभर परेशानी से जूझना पड़ा।

पंचायत भराड़ी के प्रधान हेमराज ठाकुर ने कहा विद्युत विभाग को उचित कदम उठाना चाहिए ताकि लोगों को दोबारा समस्या का सामना न करना पड़े। आरोप लगाया विद्युत विभाग के कर्मचारियों का काम के प्रति सुस्ती रवैया रहता है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से समस्या का स्थायी समाधान करने की गुहार लगाई है।

---------------

बुधवार रात बिजली कांगू से कट गई थी। इसे वीरवार सुबह चालू कर दिया। इस तरह की समस्या दोबारा न आए इसके लिए विभाग उचित कदम उठा रहा है।

-प्रकाश चंदेल, सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल भराड़ी

chat bot
आपका साथी