बिना कोचिंग अभय ने पास किया नीट

संवाद सहयोगी बिलासपुर डीएवी स्कूल बिलासपुर के होनहार विद्यार्थी अभय चौहान ने नीट की परीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 05:46 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 05:46 PM (IST)
बिना कोचिंग अभय ने पास किया नीट
बिना कोचिंग अभय ने पास किया नीट

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : डीएवी स्कूल बिलासपुर के होनहार विद्यार्थी अभय चौहान ने नीट की परीक्षा में पूरे भारत में 892वां रैंक हासिल कर अपने स्वजनों व गुरुजनों का सिर ऊंचा किया है। बड़ी बात यह है कि अभय ने कभी भी कोचिग व ट्यूशन नहीं ली, केवल कठिन परिश्रम से ही यह संभव हो पाया है। अभय के पिता रविंद्र चौहान कंप्यूटर के अध्यापक हैं तथा माता सुशीला चौहान चांदपुर के भलवाना में आर्ट की अध्यापिका हैं। इस विद्यार्थी ने राज्यस्तरीय साइंस कांग्रेस में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 12वीं कक्षा की विज्ञान संकाय में अभय ने हिमाचल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ठाकुर ने अभय तथा उसके माता पिता को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया है।

chat bot
आपका साथी