कांग्रेस काल में स्वीकृत काम रुकवा रहे मंत्री : धर्माणी

संवाद सहयोगी घुमारवीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने सोमव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Nov 2020 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 16 Nov 2020 05:26 PM (IST)
कांग्रेस काल में स्वीकृत काम रुकवा रहे मंत्री : धर्माणी
कांग्रेस काल में स्वीकृत काम रुकवा रहे मंत्री : धर्माणी

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने सोमवार को घुमारवीं में प्रदेश सरकार व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग को कई मामलों में घेरा। गर्ग ने कहा कि भाजपा के विधायक एवं मंत्री राजिंद्र गर्ग हर परिस्थिति में कांग्रेस सरकार के समय में पास हुए कार्यो को जानबूझकर रुकवा रहे हैं, ताकि उसका श्रेय वह खुद लें सके और जब उन्होंने इसके विरुद्ध आवाज उठाई तो अब ऐसा दिखाया जा रहा है कि यह सब उन्हीं की देन है।

राजेश धर्माणी ने लोनिवि की दो सड़कों का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय इन सड़कों की टेंडर प्रक्रिया और सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद नाबार्ड से 2017 में ही स्वीकृति ले ली थी, लेकिन सरकार बदली और उसके बाद ठेकेदारों को काम करने से जानबूझ कर रोक दिया गया। उन्होंने मोहड़ा, माकड़ा, गालियां सड़क के बारे में बात करते हुए बताया कि 28 सितंबर 2020 को लोक निर्माण विभाग घुमारवीं के अधिशाषी अभियंता ने आरटीआइ के माध्यम से सूचना दी कि इस सड़क का कार्य अभी शुरू ही नहीं हुआ है, लेकिन विभागीय मंडल ने अपने विभाग में 31 मार्च 2020 तक इस सड़क पर एक करोड़ 85 लाख रुपये का खर्च दिखाया है, जबकि इस सड़क की कुल लागत 3.50 करोड़ थी। वैसे ही दूसरी सड़क पर यानि पडयालग, मरयानी, दधोल कला, डोहरू, पट्टा दखयुत जो 6.40 किलोमीटर लंबी थी, उसकी लागत राशि की स्वीकृति भी कांग्रेस सरकार के समय में ही करवा दी गई थी, जिसकी कुल स्वीकृत राशि चार करोड़ 18 लाख 72 हजार रुपये थी, लेकिन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसका काम भी अभी शुरू नहीं किया गया है, लेकिन कागजों में उसका खर्च एक करोड़ 75 लाख रुपये दिखाया गया है।

chat bot
आपका साथी