शालू, सिमरन व भावना की टीम प्रथम

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में विश्व बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत पर आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 4

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 06:19 AM (IST)
शालू, सिमरन व भावना की टीम प्रथम
शालू, सिमरन व भावना की टीम प्रथम

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में विश्व बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत पर आयोजित की गई। प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर वसुंधरा राजन भारद्वाज ने बच्चों को कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सहायता मिलती है। प्रतियोगिता में शालू कुमारी, सिमरन गुलेरिया तथा भावना की टीम प्रथम तथा शिल्पा, निकिता तथा पायल भारती की टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्राचार्य डॉ. वसुंधरा राजे भारद्वाज, डॉ. आरडी शर्मा, प्रोफेसर पीएल जनेऊ, प्रो. विक्रम कपिल, अमित शर्मा, तपेश्वर, कमलेश शर्मा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी