बाट्म) दुर्गा वाहिनी सेना से जोड़ें अपनी बेटियां

विश्व हिदू परिषद मातृशक्ति की बैठक शुक्रवार को रघुनाथपुरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांत मातृशक्ति संयोजिका विमला अंगिरस ने की। बैठक में विशेष तौर पर इंद्रप्रस्थ क्षेत्रीय संयोजिका वीणा शर्मा उपस्थित रही। मंच पर विश्व हिदू परिषद मातृ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:19 AM (IST)
बाट्म) दुर्गा वाहिनी सेना से जोड़ें अपनी बेटियां
बाट्म) दुर्गा वाहिनी सेना से जोड़ें अपनी बेटियां

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : विश्व हिदू परिषद मातृशक्ति की बैठक शुक्रवार को रघुनाथपुरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांत मातृशक्ति संयोजिका विमला अंगिरस ने की। बैठक में विशेष तौर पर इंद्रप्रस्थ क्षेत्रीय संयोजिका वीणा शर्मा उपस्थित रही।

मंच पर विश्व हिदू परिषद् मातृ शक्ति की सह संयोजिका रजनी ठाकुर, बजरंग दल प्रांत संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा, जिला संयोजिका मातृशक्ति अरुणा जयसवाल उपस्थित रही। बैठक का मंच संचालन विमला ने किया। अधिवक्ता तुषार डोगरा ने मातृशक्ति ने कहा कि हिदू समाज की आस्थाओं व चरित्र निर्माण का काम माताएं करती आ रही हैं।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता विनय शर्मा ने कहा कि आज जो समाज के अंदर विकृत मानसिकता के लोग पैदा हो रहे हैं उन्हें मातृशक्ति संस्कारों के माध्यम से ठीक करेगी। अपनी बेटियों को ब्यूटी पार्लर की अपेक्षा दुर्गा वाहिनी व राष्ट्रीय सेविका समिति में जोड़ें ताकि वे अपना शारीरिक व मानसिक विकास कर पाए। हैदराबाद व उन्नाव में हुए हादसे के लिए मौन भी रखा गया। गांव-गांव के अंदर सत्संग की इकाइयां गठित की जाएं।

बैठक में विश्व हिदू परिषद जिला इकाई के अश्वनी कपिल, नीरज जयसवाल, संजीव ढिल्लों, अमरदेव रमेश ठाकुर, राकेश ठाकुर रामपाल सहित रेखा शर्मा, सुनीता चौधरी, पुष्पा ठाकुर, उर्मिला चौहान, बंटी ठाकुर, रोशनी कुमारी, रामप्यारी, मनजीत कुमारी आदि माताओं ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी