दूसरी कक्षा से संस्कृत विषय शुरू करने की घोषणा का स्वागत

हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद ने दूसरी कक्षा से संस्कृत विषय को शुरू करने के शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज की घोषणा का स्वागत किया है। परिषद के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.मनोज शैल महासचिव अमित शर्मा कोषाध्यक्ष सोहन लाल उपाध्यक्ष अमरसेन जंगछुब नेगी परमदेव तेजस्वी शर्मा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jul 2019 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 07:02 AM (IST)
दूसरी कक्षा से संस्कृत विषय शुरू करने की घोषणा का स्वागत
दूसरी कक्षा से संस्कृत विषय शुरू करने की घोषणा का स्वागत

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद ने दूसरी कक्षा से संस्कृत विषय को शुरू करने के शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज की घोषणा का स्वागत किया है। परिषद के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मनोज शैल, महासचिव अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष सोहन लाल, उपाध्यक्ष अमरसेन, जंगछुब नेगी, परमदेव, तेजस्वी शर्मा, संगठनमंत्री योगेश अत्रि, सचिव डॉ. जगदीश, शेरसिंह, ललित शर्मा, गीताराम, प्रवक्ता शांता कुमार, प्रेससचिव नरेंद्र व सभी जिला के प्रधानों राज्य व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने इसे सरकार की एक ऐतिहासिक पहल बताया है। परिषद के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.मनोज शैल ने कहा कि देवभूमि हिमाचल में देवभूमि हिमाचल- देवभाषा संस्कृत के लक्ष्य को लेकर संस्कृत को दूसरी राजभाषा का दर्जा दिया गया है। प्रदेश के युवा जो नशे की चपेट में आ रहे हैं उन्हें उससे मुक्त करने के लिये योग, संस्कृत एवं संगीत की विशेष महता है । संस्कृत, संगीत व योग की शिक्षा को विद्यालय में प्रारंभिक स्तर पर लागू करने की पहल हिमाचल को श्रेष्ठता की ओर ले जाने का सरकार का यह कदम प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि संस्कृत शिक्षक परिषद इसके लिए अगस्त मास में संस्कृत सप्ताह के शुभारंभ पर राज्यस्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का अभिनंदन करेगी।

chat bot
आपका साथी