किसानों को गेहूं का बीज मिलना शुरू

गेहूं के बीज का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी की खबर है । कृषि विभाग द्वारा गेहूं के बीज का वितरण घुमारवीं ब्लॉक के तहत आने वाले विक्रय केंद्रों में शुरू कर दिया है । यह बीज किसानों को सब्सिडी काटकर सस्ते दामों में उपलब्ध है । घुमारवीं ब्लाक के तहत आने वाले कृषि विभाग के विक्रय केंद्र घुमारवीं भराड़ी बगेटू कुठेडा हरलोग केंद्रों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है । घुमारवीं ब्लॉक के कृषि विषय वाद विशेषज्ञ रवि शर्मा ने जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 09:21 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 06:36 AM (IST)
किसानों को गेहूं का बीज मिलना शुरू
किसानों को गेहूं का बीज मिलना शुरू

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : गेहूं के बीज का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी की खबर है। कृषि विभाग द्वारा गेहूं के बीज का वितरण घुमारवीं ब्लॉक के तहत आने वाले विक्रय केंद्रों में शुरू कर दिया है। यह बीज किसानों को सब्सिडी काटकर सस्ते दामों में उपलब्ध है। घुमारवीं ब्लाक के तहत आने वाले कृषि विभाग के विक्रय केंद्र घुमारवीं भराड़ी, बगेटू, कुठेडा, हरलोग केंद्रों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। घुमारवीं ब्लॉक के कृषि विषय वाद विशेषज्ञ रवि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया 15 नवंबर तक गेहूं की बिजाई के लिए उपयुक्त समय है। कृषि विभाग के सभी विक्रय केंद्रों में बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जो किसान सिचाई रहित जमीन पर गेहूं का बीज डालेंगे वह 10 किलो प्रति बीघा कि हिसाब से बीज खेतों में डालें जहां पर सिचाई की सुविधा है। उन किसानों को 8 किलो प्रति बीघा के हिसाब से बीज डालना है। इस बीज के साथ एनपीवी 123216 खाद भी साथ डालें । इस खाद की मात्रा 10 किलो प्रति बीघा होनी चाहिए। रवि शर्मा ने बताया कि किसानों को गेहूं के साथ चने मटर सरसों, प्याज, मटर, मूली, धनिया, पालक आदि के बीज आधी कीमतों पर उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी