सेवा भारती ने लगाए पौधे

सेवा भारती बिलासपुर यूनिट ने सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें घुमारवीं में सेवा भारती संयोजक जगदीश चंद की भूमि में आंवला ग्रीन टी तेजपत्ता बिल व हरड़ आदि के पौधे लगाए गए। संयोजक जगदीश चंद ने बताया कि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 05:35 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 06:37 AM (IST)
सेवा भारती ने लगाए पौधे
सेवा भारती ने लगाए पौधे

फोटो नंबर तीन

संवाद सहयोगी, बम्म : सेवा भारती बिलासपुर यूनिट ने सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें घुमारवीं में सेवा भारती संयोजक जगदीश चंद की भूमि में आंवला, ग्रीन टी, तेजपत्ता, बिल व हरड़ आदि के पौधे लगाए गए। संयोजक जगदीश चंद ने बताया कि लगभग 25 पौधे खरीदे हैं जिन्हें लगाने के उपरांत बेहतर परिणाम सामने आए हैं। भविष्य में इस मुहिम को जारी रखा जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि एक पौधा अपने घर पर अवश्य लगाएं ताकि वातावरण को शुद्ध रखा जा सके। सेवा भारती के सचिव मिल्खी राम ने बताया कि अगले सप्ताह हटवाड़ में कुछ मेडिसन पौधों का रोपण धनीराम की निजी भूमि में किया जाएगा।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के सेवानिवृत्त सहायक कमीश्नर नापतोल विभाग प्रेम लाल चंदेल, बिलासपुर यूनिट के कोषाध्यक्ष बुद्धि चन्द, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र कुमार, रत्नी देवी तथा कालोनी सदस्यों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी