खुश हो जाइए, घर बनाने के लिए मिलेंगे 1.65 लाख

अभिषेक सोनी, बिलासपुर बिलासपुर शहर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। ग्रामीण क्षेत्रों में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Sep 2017 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 18 Sep 2017 03:01 AM (IST)
खुश हो जाइए, घर बनाने के लिए मिलेंगे 1.65 लाख
खुश हो जाइए, घर बनाने के लिए मिलेंगे 1.65 लाख

अभिषेक सोनी, बिलासपुर

बिलासपुर शहर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोों को घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले पैसे की तर्ज पर अब शहर के लोगों को भी इस योजना का लाभ मिल रहा है। योजना का लाभ उठाने वाले शहरी लोगों के लिए शर्ते भी रखी गई हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही इस योजना का लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है, जिसमें लोगों को चयनित करने का जिम्मा नगर परिषद को सौंपा गया है। योजना के तहत नगर परिषद बिलासपुर के लिए एक करोड़ 86 लाख की राशि जारी हो गई है। इसके चलते नगर परिषद ने योजना को अमलीजामा पहनाते हुए कवायद शुरू कर दी है। नगर परिषद द्वारा शहर के 322 परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिसमें से 184 परिवारों को पहली ग्रांट जारी कर दी गई है। नगर परिषद बिलासपुर के तहत सभी वार्डो में इस योजना को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। घर बनाने के लिए प्रत्येक परिवार को एक लाख 65 हजार की राशि मिलेगी। योजना के तहत लाभ उठाने वाले परिवार की सालाना कमाई तीन लाख से कम होनी चाहिए व परिवार के पास अपनी जमीन होनी चाहिए। यह योजना पहले ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों के लिए ही बनाई गई थी, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा पारित नए आदेशों के बाद अब इस योजना में शहरी परिवारों को भी जोड़ने की योजना बनाई गई है, जिसे लेकर नगर परिषद बिलासपुर से कार्य जोरों पर शुरू किया है। योजना के तहत शहर के 17 परिवारों को घर बनाने के लिए नगर परिषद ने राशि जारी कर दी है, जिसकी रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जा चुकी है।

-------------------

घर के बाहर साइन बोर्ड अनिवार्य

योजना के तहत जो परिवार लाभान्वित हो रहा है, उसे अपने घर के मुख्य द्वार पर एक साइन बोर्ड लगाना होगा, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना का पूरा ब्योरा लिखा जाएगा, जिसकी तस्वीर खींचकर नगर परिषद द्वारा केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।

-------------------

शहर में योजना के तहत 322 परिवारों को चिहिन्त किया गया है। इनमें 184 परिवारों को पहली ग्रांट जारी कर दी गई है।

-केआर ठाकुर, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बिलासपुर।

chat bot
आपका साथी