चार लाख से बनेगा जोल युवक मंडल : गर्ग

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र गर्ग ने लैहड़ी सरेल का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश जारी किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट जनप्रिय बजट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 07:03 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 07:03 PM (IST)
चार लाख से बनेगा जोल युवक मंडल : गर्ग
चार लाख से बनेगा जोल युवक मंडल : गर्ग

संवाद सहयोगी, भराड़ी : घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र गर्ग ने लैहड़ी सरेल का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट जनप्रिय बजट आम जनता, किसान, मजदूर, दिहाड़ीदार तथा छोटे कारोबारियों के भविष्य को सुरक्षित करता है।

उन्होंने बताया कि डंगार से बरोटा छह किलोमीटर लंबी सड़क के सुधारीकरण पर तीन करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने गांव जोल के ग्रामीणों को स्थाई रूप से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक बोरवैल लगाने के निर्देश ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने बताया कि बोरवैल के साथ ही इस गांव में एक पेयजल भंडारण टैंक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव तक थ्री-फेस की लाइन प्राथमिकता के आधार पर पहुंचा दी जाएगी। जिसके लिए उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने जोल युवक मंडल के भवन निर्माण के लिए चार लाख रुपये देने की घोषणा की। वहीं, सहायक अभियंता ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग भराड़ी र¨वद्र रणोत कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग रणजीत राणा, प्रधान ग्राम पंचायत डंगार राजो देवी, उप प्रधान पडयालग राजेश, पूर्व बीडीसी सदस्य मनोज कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता दलीप, जोगिन्द्र राम, कृष्ण लाल, दुनी चंद, कमल ठाकुर, गोमती शर्मा सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी