जाहू से बम्म, तलवाडा व कसोहल तक सीर खड्ड में अवैध खनन

जागरण टीम, भराडी, बम्म घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले बम्म क्षेत्र से लेकर दायरा जाहू क्षेत्र तक रात के अंधेरे में बडे पैमाने पर खनन माफिया सक्रिय हो गया है। कुछ किलो मीटर के दायरे में तमाम नियम कायदों को ताक पर रखते हुए खनन माफिया से जुडे हुए ट्रैक्टर वाले रात को ग्यारह बजे से लेकर सुबह सात बजे तक सीर खडड से बजरी रेता ढोने में जुटे हुए हैं। सिर्फ इक्का दुक्का नहीं बल्कि एक दर्जन से जयादा ट्रैक्टर इस इलाके में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 09:40 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 09:40 PM (IST)
जाहू से बम्म, तलवाडा व कसोहल तक सीर खड्ड में अवैध खनन
जाहू से बम्म, तलवाडा व कसोहल तक सीर खड्ड में अवैध खनन

जागरण टीम, भराडी, बम्म :

घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले बम्म क्षेत्र से लेकर दायरा जाहू क्षेत्र तक रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर खनन माफिया सक्रिय हो गया है। कुछ किलो मीटर के दायरे में तमाम नियम कायदों को ताक पर रखते हुए खनन माफिया से जुडे़ हुए ट्रैक्टर वाले रात को ग्यारह बजे से लेकर सुबह सात बजे तक सीर खड्ड से बजरी रेता ढोने में जुटे हुए हैं। एक दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर इस इलाके में इस अवैध काम में लगे हुए हैं। इन्हें नुकेल कसने के लिए राज्य सरकार की ओर से अधिकृत किए गए तमाम विभागों के अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अकेले खडडों में छापेमारी का काम पुलिस के कंधों पर डाल दिया है। क्षेत्र में पुलिस व दूसरे विभागों के अधिकारियों की ओर से सख्ती बरती जा रही थी। कुछ महीने पहले तक बरसात के दिनों में भी ज्यादा अवैध खनन नहीं हुआ लेकिन पिछले करीब एक माह से इस क्षेत्र में बेकाबू हो गए हैं। रात के अंधेरे में यहां से पत्थर, रेत व बजरी निकाली जा रही है। इस काम को करने में कामलू, टांडा, व तलवाडा आदि क्षेत्रों के लोग भी लगे रहते हैं। लोगों ने बताया कि सीर खडड में तलवाडा से बम्म और तलवाडा से कसोहल तक खनन माफिया पूरी तरह से हावी है और पूरी रात इस इलाके में ट्रैक्टरों में सामग्री भरकर पहुंचाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी