धारा 118 न हटाई जाए : एबीवीपी

विद्यार्थी परिषद ने उन नेताओं का विरोध जताया है जो हिमाचल से धारा 11

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 06:36 AM (IST)
धारा 118 न हटाई जाए : एबीवीपी
धारा 118 न हटाई जाए : एबीवीपी

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : विद्यार्थी परिषद ने उन नेताओं का विरोध जताया है जो हिमाचल से धारा 118 को हटाने की बात कर रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के साहिल ठाकुर व अनिरूद्ध शर्मा ने बिलासपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता में कहा कि जम्मू कश्मीर और हिमाचल का कल्चर अलग अलग है। ऐसे में जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में जमीन आसमान का अंतर है इसलिए उन नेताओं को इसकी तुलना एक दूसरे के साथ नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को धारा 118 को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ मिलकर एक सार्थक चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि वे 1972 में हिमाचल लैंड टेनसी एक्ट के तहत धारा 118 के साथ छेड़छाड़ न की जाए अन्यथा बिलासपुर की स्थिति भी पंजाब तथा दिल्ली की तरह हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के लोग आकर हिमाचलियों का शोषण करेंगे। जिससे यहां के लोगों का जीना भी मुश्किल हो जाएगा। इस मौके पर सन्नी शर्मा, अभिनय मिश्रा, नवीन सोनी, निखिल चौधरी, लवली, अभय, मोहित तथा वंश भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी