फोक डांस में भराड़ी, रोल प्ले में झंडूता स्कूल बना विजेता

मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में शनिवार को जिला स्तरीय नेशनल फोक डांस व नेशनल रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ब्लाक सतर पर चयनित 11 स्कूलों के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की थीम नशा निवारण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण रहा है। स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य कुलदीप ¨सह डोगरा की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपनिदेशक उच्च शिक्षा बिलासपुर अमर ¨सह ठाकुर ने शिरकत की ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 04:28 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 04:28 PM (IST)
फोक डांस में भराड़ी, रोल प्ले 
में झंडूता स्कूल बना विजेता
फोक डांस में भराड़ी, रोल प्ले में झंडूता स्कूल बना विजेता

संवाद सहयोगी, भराड़ी : मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में शनिवार को जिलास्तरीय नेशनल फोक डांस व नेशनल रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर चयनित 11 स्कूलों के छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता की थीम नशा निवारण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण रहा है। स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य कुलदीप ¨सह डोगरा की अध्यक्षता में प्रतियोगिता हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपनिदेशक उच्च शिक्षा बिलासपुर अमर ¨सह ठाकुर ने शिरकत की जबकि उपनिदेशक अमर ¨सह ठाकुर, प्रधानाचार्य कुलदीप डोगरा व स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष मंजूबाला भी किया। कार्यक्रम का आगाज स्थानीय पाठशाला की निखिता व सहेलियों ने वंदे मातरम व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि ने बच्चों को नशे से दूर रहने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में तथा पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

प्रधानाचार्य कुलदीप डोगरा ने बताया कि फोक डांस प्रतियोगिता में भराड़ी पाठशाला प्रथम, रावमा पाठशाला डंगार ने द्वितीय स्थान व रावमा कन्या पाठशाला घुमारवीं ने तृतीय स्थान पाया। नेशनल रोल प्ले में रावमा पाठशाला झंडूता ने प्रथम, रावमा कन्या पाठशाला घुमारवीं ने द्वितीय स्थान व रावमा पाठशाला भराड़ी ने तृतीय स्थान हासिल किया है। इस मौके पर ग्राम पंचायत भराड़ी के प्रधान हेमराज ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा मंजू बाला, प्रवक्ता जगजीत ¨सह, राजेंद्र शर्मा, तिलक राज धर्माणी, देशराज शर्मा, सोमदत्त, राजीव कुमार, संजीव राव, मीता शर्मा, भावना, चमन जसवाल, पवन कुमार, प्रवीण शर्मा, सुनील कुमार , सपना देवी, वीरेंद्र ¨सह , दिनेश शर्मा , उमा धीमान सहित सभी स्टाफ सदस्य , निर्णायक मंडल , अभिभावकों सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में इन स्कूलों ने लिया हिस्सा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी के छात्रों ने रोल प्ले में नशा निवारण पर, झंडूता ,भराड़ी, डंगार, तनबोल, हटवाड़, तलाई, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं, हरनोड़ा सहित ग्यारह स्कूलों के छात्र - छात्राओं ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें नशा निवारण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण संरक्षण पर प्रस्तुति दी।

chat bot
आपका साथी