भाखड़ा विस्थापितों ने बनाई सर्वाधिकार उपसमिति

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति ने भाखड़ा विस्थापितों से हुए अन्याय को सम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 10:49 PM (IST)
भाखड़ा विस्थापितों ने बनाई सर्वाधिकार उपसमिति
भाखड़ा विस्थापितों ने बनाई सर्वाधिकार उपसमिति

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति ने भाखड़ा विस्थापितों से हुए अन्याय को समाप्त करने और न्यायालय से न्याय प्राप्त करने के लिए एक सर्वाधिकार उपसमिति का गठन किया है। इसके संयोजक समिति के महामंत्री जयकुमार और सचिव राम¨सह होंगे। उपसमिति के अन्य नौ सदस्यों में नगर पार्षद नरेंद्र पंडित, डॉ. नरेंद्र सांख्यान, जगदीश नड्डा, डॉ. उपेंद्र गौतम, प्रमोद शर्मा, समाजसेवी ओपी गर्ग, वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी हांडा तथा अधिवक्ता एएल नड्डा शामिल हैं। यह निर्णय परिधि गृह में आयोजित समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में नगर के सभी वार्डों में रह रहे भाखड़ा विस्थापितों से अपने ही हित में घर घर जा रहे समिति के सदस्यों से पूर्णरूप से तन-मन-धन से सहयोग करने और पुराने नगर में गो¨बद सागर में जल मग्न हुई उनकी सम्पतियों के बदले सरकार ने उन्हें मकान या दुकान का प्लॉट या भूमि या जो कुछ भी दिया है उसका पूर्ण विवरण और साम‌र्थ्य के अनुसार वित्तीय सहयोग देने का आग्रह किया। शेष बचे वार्डों में समिति के प्रतिनिधि घर-घर जाकर सभी विस्थापितों को जागृत करेंगे। समिति ने सर्वसम्मति प्रस्ताव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सरकार से आग्रह किया कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई गई प्रभावहीन विस्थापित पुनर्वास नीति में समिति के साथ मंत्रणा के बाद उचित सुधार करके उसे लागू किया जाए या फिर न्यायालय में पूर्व सरकार द्वारा बनाई गई पुनर्वास नीति में सुधार करने के लिए उपयुक्त समय दिए जाने की मांग की जाए।

बैठक में नरेंद्र पंडित, सुखराम, कुलदीप ¨सह, ओंकारदास कौशल, अमर¨सह कौंडल, हंसराज कपिल, एसआर आजाद, सुरेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश मेहता, अमृत लाल, बीएन शर्मा, देवीराम वर्मा, प्रेमलाल, रशीद अहमद, पुरुषोत्तम शर्मा, अमरजीत, मोहिंद्र कुमार शर्मा, प्रमोद शर्मा, रशीद अहमद, अशोक कुमार, जगदीश कौंडल, मोहम्मद रफी व राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी