लाडली फाउंडेशन पहली से शुरू करेगी मिस एवं मिसेज हिमालयन प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी बिलासपुर लाडली फाउंडेशन की बैठक जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा की अध्यक्षता में हुइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:04 AM (IST)
लाडली फाउंडेशन पहली से शुरू करेगी मिस एवं मिसेज हिमालयन प्रतियोगिता
लाडली फाउंडेशन पहली से शुरू करेगी मिस एवं मिसेज हिमालयन प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : लाडली फाउंडेशन की बैठक जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा की अध्यक्षता में हुई। अनीता शर्मा ने बताया कि लाडली फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष शालू की अगुवाई में महिला सशक्तीकरण के लिए लाडली फाउंडेशन द्वारा मिस हिमालयन एवं मिसेज हिमालयन 2020 ऑनलाइन ब्यूटी पेगेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बतौर ज्यूरी मेंबर्स हिमाचल की मिसेज इंडिया आइएम पावरफुल विजेता शालू ठाकुर एवं दिल्ली की हाउट मोड़े मिस इंडिया व‌र्ल्ड वाइल्ड क्राउन विनर शैलजा सूरी मिस हिमालय एवं मिसेज हिमालयन 2020 मेंबर होंगे। उन्होंने बताया कि पहली नवंबर से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। तीन चरणों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। तीसरे चरण में टॉप 10 फाइनलिस्ट लिए जाएंगे और इसके उपरांत 30 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। इस मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट, सदर ब्लाक अध्यक्ष रीना ठाकुर, निशा कुमारी, धनवंती ठाकुर, रमा शर्मा, नेहा वर्मा, रजनी बाला, कमला शर्मा, किरण शर्मा, अनीता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी