स्वारघाट स्कूल के चार भवनों का लोकार्पण

जिला बिलासपुर के दौरे के दौरान स्वारघाट पहुंचे सांसद अनु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 06:27 PM (IST)
स्वारघाट स्कूल के चार भवनों का लोकार्पण
स्वारघाट स्कूल के चार भवनों का लोकार्पण

जागरण टीम, बिलासपुर/स्वारघाट : जिला बिलासपुर के दौरे के दौरान स्वारघाट पहुंचे सांसद अनुराग ठाकुर का जनता ने भव्य स्वागत किया। अनुराग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट की इमारत के चार कमरों का उद्घाटन किया जिसमें 40 लाख रुपये खर्च हुए हैं। एक करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से बनने वाले साइंस ब्लॉक का शिलान्यास भी किया। स्कूल के संपर्क मार्ग को पक्का करने और जल्द स्कूल में साइंस और कॉमर्स कक्षाएं शुरू करने की घोषणा भी की है। उन्होंने ग्राम पंचायत खरखरी के कनफारा में लगभग दो लाख की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन और ग्राम पंचायत तरसूह में लगभग दो लाख की लागत से ही निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।

स्वारघाट स्कूल में सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकारों के कार्यकाल में जो भी यहां से कांग्रेस के सांसद रहे हैं उन्होंने एक भी विकास कार्य हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए नहीं करवाया, जबकि उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए विकास के लिए जी तोड़ मेहनत की है। बड़े-बड़े प्रोजेक्ट जिला बिलासपुर के लिए स्वीकृत करवाए हैं। यह बात उन्होंने स्वारघाट में कही।

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान बिलासपुर के लिए सबसे बड़ा प्रोजेक्ट एम्स है। इस पर 2000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अस्पताल बनने के बाद नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए और जिला बिलासपुर के लोगों के लिए रोजगार के साधन मिलेंगे। इसके अलावा हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज और बिलासपुर रेलवे लाइन का कार्य उन्होंने शुरू करवाया है। इसके लिए 400 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाए हैं। फोरलेन का कार्य भी उन्हीं के समय में स्वीकृत हुआ है। इसके लिए 2100 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। उनका मुख्य उद्देश्य बिलासपुर का विकास करना है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने भी भाजपा के द्वारा बिलासपुर और नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए कार्यो पर चर्चा की।

chat bot
आपका साथी