स्‍कूली छात्रा अपहरण मामले में पुलिस को तीन दिन बाद आई फॉरेंसिक जांच की याद Bilaspur News

स्‍कूली छात्रा को अगवा कर दुष्‍कर्म का प्रयास करने के मामले में कुछ हाथ न लगने पर पुलिस ने अब फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद लेने का निर्णय लिया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 22 Jun 2019 02:51 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 04:09 PM (IST)
स्‍कूली छात्रा अपहरण मामले में पुलिस को तीन दिन बाद आई फॉरेंसिक जांच की याद Bilaspur News
स्‍कूली छात्रा अपहरण मामले में पुलिस को तीन दिन बाद आई फॉरेंसिक जांच की याद Bilaspur News

बिलासपुर, जेएनएन। स्‍कूली छात्रा को अगवा कर दुष्‍कर्म का प्रयास करने के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। कुछ हाथ न लगने पर पुलिस ने अब फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद लेने का निर्णय लिया है। इससे पहले पुलिस अंधेरे में ही तीर मारती रही। संदेह के दायरे में आए मामा-भानजे के खिलाफ अब सुबूत जुटाने के लिए आज फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्‍थल पर पहुंच गई है। डीएसपी राजिंदर जसवाल, एसएचओ राकेश रॉय समेत पुलिस टीम फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर है।

डीएसपी ने कहा है फॉरेंसिक एक्सपर्ट के जरिये वारदात की जांच की जा रही है। साथ ही इस प्रकिया में सुबूत जुटाने का सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया मामला पेचीदा हो गया है। उनका कहना है फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जरूरत पहले नहीं थी, इसलिए पहले नहीं बुलाए गए। इस बीच सूत्र बताते हैं कि इस मामले में पहले ही दिन से वारदात के बाद पुलिस को एक्सपर्ट बुलाने चाहिएं थे। अब तक तो कई साक्ष्य देरी के कारण मौके से मिटने की भी आशंका है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी