आरिवा खान के मॉडल को मिला पहला स्थान

हमीरपुर कन्या विद्यालय में साईंस इंस्पायर योजना के तहत हमीरपुर व बिलासपुर के छात्रों के लिए तीन दिवसीय आठवीं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बिलासपुर जिला के पांच मॉडलों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। इसमें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Dec 2018 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 27 Dec 2018 08:16 PM (IST)
आरिवा खान के मॉडल को मिला पहला स्थान
आरिवा खान के मॉडल को मिला पहला स्थान

संवाद सहयोगी, कंदरौर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) हमीरपुर में साइंस इंस्पायर योजना के तहत हमीरपुर व बिलासपुर के तीन दिवसीय आठवीं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें बिलासपुर जिला के पांच मॉडलों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। इसमें प्रथम स्थान पर कंदरौर स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल की छात्रा आरिवा खान रहीं। इस मॉडल में आरिवा खान ने मुर्गी के अंडे को मशीन में रखकर उससे चूजा पैदा करने की विधि को दर्शाया है। इस मशीन को मात्र 3-4 हजार में तैयार किया गया है। आरिवा ने बताया की इस विधि से एग सेल के बिना भी चूजे को तैयार करने की विधि को दर्शाया जाएगा, जिस पर वह अभी काम कर रही है। इस सब के लिए आरिवा ने अपने भाई, गुरुजन व स्कूल का धन्यवाद किया है।

chat bot
आपका साथी