परवाणू के शूटर्स ने ढेर किया आदमखोर तेंदुआ

By Edited By: Publish:Fri, 28 Dec 2012 01:25 AM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2012 01:27 AM (IST)
परवाणू के शूटर्स ने ढेर किया आदमखोर तेंदुआ

संवाद सहयोगी, भराड़ी : वन विभाग के शूटर्ज की टीम ने भराड़ी उपतहसील के कई क्षेत्रों में लोगों की जान पर आफत बने हुए आदमखोर तेंदुए को बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे मार गिराया।

डीएफओ डीआर कौशल ने बताया कि हंबोट पंचायत की प्रधान सोनिया कालिया ने भराड़ी के फोरेस्ट रेंजर गरजा राम को सूचना दी थी कि उनकी गोशाला के पास जानवरों पर हमले के लिए एक तेंदुए दबे पांव पहुंचा है। इस पर पहले तो पंचायत प्रधान ने यह सूचना दी और बाद में इलाके लोगों को मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्र के लोगां में सीता राम, राम ला, सपना देवी औश्र गंगा राम तथा प्रोमिला आदि ने गांव वालों के साथ मिलकर तेंदुए को घेरे रखा। काफी देर तक घेरे रखने के बाद शूटर्स मौके पर पहुंचे। महकमे के शूटर्स की टीम में शामिल परवाणु के आशीष दास गुप्ता के साथ नरेश शर्मा, रमेश चौहान, ललित कुमार व हितेंद्र ने कुल चार गोलियां तेंदुए पर दागी। इनके साथ आए ड्राइवर गुरुदेव सिंह को टीम ने जैसे ही सूचना दी कि तेंदुए देखा गया है तो उन्होंने 15 मिनट में ही घाटी को मौके पर पहुंचा दिया। इसके बाद टीम के निशाने पर आए तेंदुए पर शूटर्स ने चार गोलिया दागी और तेंदुआ ढेर हो गया। इसके बाद डीएफओ की अगुवाई में वन विभाग के कर्मचारी तेंदुए के शव को अपने साथ भराड़ी रेंज ऑफिस ले आए। पिछले करीब दो वर्ष लोगों की जिंदगी के लिए आफत बने हुए तेंदुए को मार गिराने के लिए हाल ही में नए विधायक राजेश धर्माणी ने वन विभाग को सख्त निर्देश दिए थे। उनके निर्देश पर खुद डीएफओ ने मोर्चा संभाल लिया था। ऐसे में अब धर्माणी ने हलके के लोगों को इस आतंक से मुक्त करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हलके के हजारों लोगों ने इसके लिए राजेश धर्माणी का आभार जताया है। वहीं, डीएफओ डीआर कौशल ने मंगलवार देर शाम शिमला से भराड़ी पहुंच कर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में रखे तेंदुए का निरीक्षण किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी