शहीद स्मारक के निर्माण के लिए 50 बैग सीमेंट दिया

बिलासपुर के चंगर सेक्टर में बनने वाले आधुनिक शहीद स्मारक के निर्माण के तहत शुरु किए एक ईंट शहीद के नाम अभियान के तहत अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एडीएम श्रवण मांटा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर पाठशाला के प्रधानाचार्य टीडी शर्मा ने मुख्यातिथि को टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर पाठशाला के बच्चों व अध्यापकों ने संयुक्त रूप से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 04:48 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 04:48 PM (IST)
शहीद स्मारक के निर्माण के  लिए 50 बैग सीमेंट दिया
शहीद स्मारक के निर्माण के लिए 50 बैग सीमेंट दिया

संवाद सहयोगी, बरठीं : एक ईट शहीद के नाम अभियान के तहत अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एडीएम श्रवण मांटा का प्रधानाचार्य टीडी शर्मा ने स्वागत किया। इस मौके पर विद्यार्थियोंव अध्यापकों ने संयुक्त रूप से पाठशाला के सौजन्य से 50 बैग सीमेंट का योगदान दिया। पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार प्रकाश ने बच्चों को वीर सैनिकों के बलिदान से अवगत करवाया। एडीएम श्रवण मांटा ने बच्चों की देशभक्ति की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई। बच्चों ने अपनी जेब खर्चे व गुलक तोड़कर शहीद स्मारक निर्माण के लिए योगदान दिया। इस अवसर पर कैप्टन धनी राम व जोगिंद्र सेन ,सुबेदार जगजीत, कुलवंत पटियाल, नानक चन्द व सवर्जीत सहित पाठशाला के अध्यापकों में रचना, लता, रीना, चन्द्रलेखा, अशोक, कमलेश, नवीन गौतम व सुमन आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी