आठ पंचायतों में बताई सरकार की योजनाएं

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को कार्यक्रमों के जरिए लोगों तक पहुंचाने क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 06:01 PM (IST)
आठ पंचायतों में बताई सरकार की योजनाएं
आठ पंचायतों में बताई सरकार की योजनाएं

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को कार्यक्रमों के जरिए लोगों तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के दौरान शनिवार को फोक मीडिया के कलाकारों ने जिला की आठ पंचायतों घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भराड़ी के बाड़ादाघाट, ग्राम पंचायत भपराल, सदर की ग्राम पंचायत धारटटोह, धौणकोठी, झंडूता की ग्राम पंचायत दाड़ी-बाड़ी के गांव कोहिना, ग्राम पंचायत नखलेहड़ा और नयनादेवी की ग्राम पंचायत खरकड़ी के गांव कनफारा व ग्राम पंचायत सलोक के गांव खालटिब्बा में जागरूक किया। कलाकारों ने बताया कि बेरोजगार युवाओं के लिए 500 करोड़ रुपये की कौशल विकास भत्ता आरंभ की गई है। फोक मीडिया के कलाकारों ने बताया कि जिला बिलासपुर में इस योजना के तहत 11024 युवाओं को 8,47,25,000 रुपये की राशि कौशल विकास भत्ता योजना के तहत की गई है। इस मौके पर पंचायतीराज संस्थाओं के सदस्यों के अतिरिक्त भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए और सरकारी की योजनाओं से जागरूक हुए।

chat bot
आपका साथी