रौड़ा सेक्टर में महामाई का गुणगान

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : रौड़ा सेक्टर में स्थित मां दुर्गा मंदिर के पास विशाल भगवती जागरण का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 04:57 PM (IST)
रौड़ा सेक्टर में महामाई का गुणगान
रौड़ा सेक्टर में महामाई का गुणगान

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : रौड़ा सेक्टर में स्थित मां दुर्गा मंदिर के पास विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इसमें भजन गायक अभिषेक सोनी सहित लक्ष्मण दास लच्छू व जयपाल चंदेल ने भी माता की एक के बाद एक भेंटें पेश कर माहौल को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। मां ज्वाला देवी, मां ¨चतपूर्णी, मां नयना देवी, मां बडोली देवी व मां दुर्गा देवी की पवित्र ज्योतियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

जागरण की शुरुआत लक्ष्मण दास ने गणेश वंदना से की। इसके बाद भजन गायक अभिषेक सोनी ने भेंटों से श्रद्धालुओं का खूब झूमाया। उन्होंने मेरे गुरुदेव तू ही तू, शंकराय शिव, बजरंगबली का क्या कहना, मेरी दाती दा जगराता, बजिया मनाई लैणा, जरा गेर गड्डी नू लादे, मेले जाणा कालका दे, काली कमली वाला मेरा यार है, मोहन से दिल क्यों लगाया है, मेरे दिल की पतंग कट गई, सांवरिया आजा, शेर चढ़ी चढ़ आई मेरी मां, वे मनमोणया बालक नाथा व दर्शक दे दे वैष्णों माता आदि भेंटे प्रस्तुत की। लक्ष्मण दास लच्छू ने मां मुरादें पूरी कर दे, ओ जंगल के राजा, दिल वाली पालकी तैंनू मां बिठाना है, बाबे दे मंदरा नू गड्डी, मां ने बुलाया, बड़े भाग्य से मिलती है ये रात, भवानी मईया व तू मेरी मां है आदि भेंटों से माहौल को भक्तिमय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

जयपाल चंदेल ने मेरी कुलजा मां, किसे दी गरीबी दा व मां तेरे दर्शन करने आया आदि भेंटें सुनाईं। वहीं, प्रसिद्ध कलाकार अमन त्रिवेदी, पल्लवी व रोहित कपूर ने मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी, जिसमें राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, वासुदेव-श्री कृष्ण व बाबा बालक नाथ की झांकी मुख्य रही। जागरण में मंच संचालक अभिषेक डोगरा ने किया। पवन कुमार, रितेश, अंशुल, अभिषेक, रिशु, रिक्की व गोल्डी ने संगत की।

chat bot
आपका साथी