बिजली, पानी व सड़कों की लें सुध

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : फोरलेन विस्थापित समिति के अध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में समिति के सदस्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 06:41 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 06:41 PM (IST)
बिजली, पानी व सड़कों की लें सुध
बिजली, पानी व सड़कों की लें सुध

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : फोरलेन विस्थापित समिति के अध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में समिति के सदस्यों और संबंधित क्षेत्रों की पंचायतों के प्रधानों की संयुक्त बैठक उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में बचत भवन में आयोजित हुई। इसमें विस्थापितों की समस्याओं, कठिनाइयों और मांगों पर विचार करने के अलावा संबंधित क्षेत्रों में ग्रामीणों को निरंतर आ रही विभिन्न परेशानियों को दूर करने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में फोरलेन निर्माण कंपनी के अधिकारियों, राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारियों और डीएसपी केसी राणा ने भी भाग लिया। बैठक में विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में धूल-मिट्टी के कारण फैल रहे प्रदूषण से बचने के लिए पानी का निरंतर छिड़काव करने और अन्य समस्याओं, पानी, बिजली, रास्तों व सड़क की दुर्दशा को सुधारने, कुछ स्थानों पर भूमि कटाव को रोकने और सड़क के किनारे मकानों व भूमि को हो रहे कटाव से पहुंचने वाले नुकसान से बचाने के लिए डंगे लगाने, विस्थापितों पर बनाए गए झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग की गई। जिन किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है उन्हें मुआवजा देने, भूमिहीन किसानों को भूमि अलॉट करने संबंधित क्षेत्रों में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाने व नौकरी से निकाले गए सभी विस्थापितों को पुन: नौकरी पर बहाल करने आदि की मांगें उठाई गईं। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कंपनी अधिकारियों, राजस्व अधिकारियों को विस्थापितों और ग्रामीणों की उपरोक्त सभी कठिनाइयों व मांगों पर तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए और उन्हें इस संदर्भ में की गई कार्रवाई से शीघ अवगत करवाने को कहा गया। बैठक में एडीएम विनय कुमार, सहायक आयुक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, एसडीएम सदर डॉ. हरीश गज्जू तथा अन्य राजस्व अधिकारी और परियोजना निदेशक सुरजीत ¨सह भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी