सड़क के लिए स्वेच्छा से भूमि दें लोग : रामलाल

संवाद सूत्र, नम्होल : राज्य योजना विकास एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामला

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 04:31 PM (IST)
सड़क के लिए स्वेच्छा से भूमि दें लोग : रामलाल

संवाद सूत्र, नम्होल : राज्य योजना विकास एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने कहा है कि लोग मतभेद भूलकर सड़क निर्माण के लिए स्वेच्छा से भूमि दान दें। वह घ्याल पंचायत के गांव घवाऊं छेता में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़कें हमारी भाग्य रेखाएं हैं। सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। क्षेत्र में बिजली तथा पानी की समस्याओं का पहले ही हल कर दिया गया है। सड़क के लिए लोगों को अपनी मलकीयती भूमि की गिफ्ट डीड बनाकर विभाग के नाम करने को कहा गया। नायब तहसीलदार नम्होल को पटवारी सहित मौके पर आकर घ्याल वाया मामनूं-छेता संपर्क सड़क के लिए आने वाली लोगों की भूमि के राजस्व कागजात तैयार करने के निर्देश दिए ताकि गिफ्ट डीड विभाग के नाम बनाकर सड़क के सुधारीकरण तथा पक्का करने के कार्य की प्रक्रिया को आरंभ किया जा सके।

रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए वचनबद्ध है। विगत पौने चार वर्ष के दौरान सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत हर वर्ग के पात्र लोगों को पेंशन प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर जीपी घ्याल के प्रधान पदम देव शर्मा, बीडीसी मेंबर महेंद्र ¨सह ठाकुर, पूर्व प्रधान राजेंद्र ¨सह एसडीओ दीपक सुरैहली तथा जेई राम लोक भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी