खेलों के बढ़ावे पर खर्च होंगे 42 करोड़

संवाद सूत्र, स्वाहण : बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष ठाकुर राम लाल ने कहा कि प्र

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 06:02 PM (IST)
खेलों के बढ़ावे पर खर्च होंगे 42 करोड़

संवाद सूत्र, स्वाहण : बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष ठाकुर राम लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेलों क बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष 42 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टरवाड़ में सात लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित दो कमरों का लोकार्पण करने के बाद स्वारघाट जोन की अंडर-14 लड़कों की तीन दिवसीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

उन्होंने प्रत्येक बच्चे से पढ़ाई के साथ-साथ कम से कम एक खेल को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि जीत तथा हार खेल के साथ जुड़े हुए हैं तथा हारने वाले खिलाड़ियों को निराश न होकर दोगुने उत्साह के साथ मेहनत करनी चाहिए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टरवाड़ के खेल मैदान को विकसित किया जाएगा, ताकि बच्चों को खेलने की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए स्कूलों में जहां छोटे खेल मैदान हैं उन्हें विकसित कर मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा। उन्होंने स्वारघाट जोन के प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को स्पो‌र्ट्स यूनीफार्म के लिए पांच हजार रुपये की नकद राशि भी प्रदान की।

एडीपीओ केएल ठाकुर ने बताया कि स्वारघाट जोन की अंडर-14 लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता में 36 स्कूलों के 380 से भी अधिक छात्र खिलाड़ियों ने कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो तथा बैडमिंटन में भाग लिया। मार्च पास्ट में ओवर ऑल ट्रॉफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहल के नाम रही, जबकि खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहण विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नकराणा उपविजेता रहा। इसी प्रकार कबड्डी में बैहल विजेता, एपीएस स्वारघाट उपविजेता, वॉलीबॉल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तरसूह विजेता, माकड़ी उप विजेता तथा बैडमिंटन में नैला की टीम विजेता और एमपीएस स्वारघाट की टीम उप विजेता रही। मुख्यातिथि ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर शिक्षा उप निदेशक (उच्च) रवि जंबाल, शिक्षा उप निदेशक (प्रारंभिक) पीसी वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी स्वारघाट के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जीपी टरवाड़ के पूर्व प्रधान रणजीत सिंह, पंचायत प्रधान शंकुतला देवी, उपप्रधान मस्त राम, एसएमसी अध्यक्ष मक्खन सिंह, खेल प्रभारी सुख राम चौधरी, एसडीओ विद्युत पवन धीमान व एसडीओ आइपीएच केके शर्मा के अतिरिक्त अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी