दो माह में ही उखड़ने लगी टा¨रग

संवाद सूत्र, भगेड़ : ग्राम पंचायत औहर व हीरापुर के तहत संपर्क सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है। घुमारवी

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 06:38 PM (IST)
दो माह में ही उखड़ने लगी टा¨रग

संवाद सूत्र, भगेड़ : ग्राम पंचायत औहर व हीरापुर के तहत संपर्क सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है। घुमारवीं से गेहड़वी वाया औहर, बड़ोआ-बरसड़ संपर्क सड़क की हालत भगेड़ से बरसड़ तक दयनीय है। सड़क इस कदर खस्ता हाल में है कि वाहनों को चलाना तो दूर लोगों का पैदल चलना भी परेशानी भरा हो गया है।

पंचायत औहर के उपप्रधान राम प्रकाश शर्मा ने बताया की सड़क की टा¨रग जगह-जगह से उखड़ी पड़ी है। सड़क गड्ढों में तबदील हो चुकी है। इस सड़क पर कोई बड़ा हादसा होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इस बारे में जिला प्रशासन व विभाग को भी बताया गया है। अगर सड़क की हालत जल्द नहीं सुधारी गई तो ग्रामीणों को संघर्ष का रास्ता अपनाने को मजबूर होना पड़ेगा। उधर, घुमारवीं विधानसभा की ग्राम पंचायत पट्टा के तहत संपर्क सड़क सनौर से करयालग, जिसकी लंबाई केवल अढ़ाई किलोमीटर के करीब है। उसकी टा¨रग भी मात्र दो माह के भीतर ही उखड़ना शुरू हो गई है। सड़क पर टा¨रग निजी ठेकेदार द्वारा विभाग की देखरेख में करवाई गई थी। बरसात शुरू होते सड़क गड्ढों में तबदील होना शुरू हो गई है। गांव के कमल पटियाल, प्रीतम सिंह, जगत सिंह, विवेक, उर्मिला, कांता, सपना, राजेंद्र कुमार आदि ने लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों से आग्रह किया है कि सड़क की टा¨रग में इस्तेमाल सामग्री की जांच करवा कर दोषियों को सजा दिलवाई जाए।

chat bot
आपका साथी